48 घंटे बाद भी फरार किशोरों का सुराग नहीं

By: Sep 30th, 2021 12:10 am

बाल आश्रम सुजानपुर से भागे बच्चों के मामले में अभी तक हमीरपुर पुलिस के हाथ खाली

गौरव जैन-सुजानपुर
बाल आश्रम सुजानपुर से फरार हुए तीन किशोरों की तलाश को लेकर जिला पुलिस युद्ध स्तर पर जांच में जुट गई है। अलग-अलग कमेटियों का गठन कर अलग-अलग दिशाओं में सर्च अभियान चलाया गया है। हालांकि फरार हुए तीनों युवकों का अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। सर्च अभियान को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा ने खुद मोर्चा संभालते हुए जांच पड़ताल शुरू की है।

जिला पुलिस अधीक्षक ने सुजानपुर में चल रहे बाल आश्रम परिसर में पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है। इसके साथ-साथ बाल आश्रम में अन्य बच्चों से पूछताछ करके छानबीन की है। उधर डीएसपी ने बुधवार को पूरा दिन सुजानपुर में रहकर अलग-अलग टीमों का गठन करके सर्च अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा ने देर शाम को सुजानपुर पहुंचकर बाल आश्रम से गायब हुए तीनों बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी ली है। घटनास्थल का दौरा किया है। बाल आश्रम कर्मियों के साथ-साथ बाल आश्रम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की है। इसके साथ-साथ डीएसपी हमीरपुर ने सुजानपुर पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित करके अलग-अलग दिशाओं में सर्च अभियान चलाया है। उन्होंने अपील की है कि यह तीनों युवक कहां गए हैं, किस बस में सवार हुए हैं, इसके साथ-साथ किसी ने इन्हें लिफ्ट इत्यादि तो नहीं दी है अगर ऐसा किया है, तो इसकी सूचना थाना में दें। प्रभारी ने बताया कि युद्ध स्तर पर जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र-अतिशीघ्र युवक ढूंढ लिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App