सेहतमंद दिल के लिए दौड़ा पांवटा साहिब

By: Sep 30th, 2021 12:20 am

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर ने किया रन फॉर हार्ट मैराथन का आयोजन, 100 लोग दौड़े

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब द्वारा रन फॉर हार्ट मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पांवटा शहर के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन हृदय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर एवं डा. एवी राघव एसएमओ पांवटा साहिब बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर उपस्थित रहे। डा. केके पराशर द्वारा मैराथन का आगाज हरी झंडी दिखाकर किया गया। मैराथन में पांवटा निवासी अमन चौधरी प्रथम, सूरज कश्यप दूसरे व रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को डा. एवी राघव द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। सुबह छह बजे मैराथन की शुरुआत श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब के विंग-2 से की गई।

बांगरण चौक से बस स्टैंड होते हुए गुरुद्वारा रोड से श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब के विंग-1 तक करीब पांच किलोमीटर दूरी तय की गई। मुख्यातिथि डा. केके पराशर ने श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब द्वारा आयोजित मैराथन की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में कोर्डियक सेंटर बनने से हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिली है। अब रोगियों को चंडीगढ़ या अंबाला जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ता। श्री साईं गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डा. दिनेश बेगी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि सिरमौर जिले के हर व्यक्ति के स्वस्थ हृदय के लिए श्री साईं कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर हमेशा से तत्त्पर है। विश्व हृदय दिवस पर पांवटा साहिब वासियों के लिए रन फॉर हार्ट मैराथन का आयोजन किया गया। साथ ही बीपी, शुगर टेस्ट भी मुफ्त में किए गए एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा. पी ज्योतिनाथ द्वारा नि:शुल्क जांच व परामर्श दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App