अभिभावक घर पर लगाएं पौधे

By: Sep 30th, 2021 12:18 am

भरियां स्कूल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में अभिभावकों को किया जागरूक

नगर संवाददाता-चंबा
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला भरियां में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अरुणा रानी ने की। शिक्षा संवाद में मुख्यता हर घर पाठशाला के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध करवाई जा रही सामग्री पर चर्चा की गई। अभिभावकों ने कहा कि हर घर पाठशाला ने कोविड महामारी में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ जोड़े रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही एफए वन और टू में बच्चों की प्रगति के बारे में भी बताया। शिक्षा संवाद के दौरान अध्यापकों ने माता-पिता को समझाया कि अगर किसी बच्चे को हर घर पाठशाला द्वारा दी गई सामग्री से कुछ समझ नहीं आता है तो आप बच्चे को पाठशाला में अपनी शंकाएं दूर करने के लिए भेज सकते हैं।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी की जानकारी भी अभिभावकों के साथ साझा की गई। कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले लोगों को प्रेेरित करने हेतु अभिभावकों को जागरूक किया गया। स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु अभिभावकों को अपने घर व अन्य खाली पड़े स्थान पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षा संवाद की संगोष्ठी में केंद्रीय मुख्य शिक्षक गिरधारी लाल व अध्यापक मनोज गुप्ता के अलावा बबली देवी, लता, सीमा, चंद्रो, विमला, देवी, हरिशो, गीता कुमारी और विमो ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App