प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना-संवाद 25 को

By: Sep 23rd, 2021 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को हिमाचल वासियों से सीधा संवाद करेंगे। वे पीटरहाफ शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अन्य जिलों समेत मंडी जिला के अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शिमला में उनके साथ रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शिमला से प्रदेश सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलाधीशों एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक के उपरांत उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि संवाद कार्यक्रम का 25 सितंबर को प्रात 11 बजे से मंडी जिला में सीधा प्रसारण होगा। लोग मुख्यमंत्री कार्यालय के यू-ट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के अलावा डीसी मंडी के फेसबुक पेज पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। वहीं दूरदर्शन के चैनल के माध्यम से भी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के प्रयास चल रहे हैं। अरिंदम चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए उपायुक्त, एसडीएम एवं बीडीओ कार्यालयों के अलावा पंचायतस्तर और उचित मूल्य की दुकानों पर व्यवस्था की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App