स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के होनहार नवाजे

By: Sep 16th, 2021 12:21 am

पांवटा साहिब में वार्षिकोत्सव में पिछले साल पास हुए विद्यार्थियों को दिया सम्मान

कार्यालय संवाददाता- पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के द्वारा पिछले साल उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के सम्मान में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बाहती विकास युवा मंच सुनील चौधरी ने शिरकत की। सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम हिंदी दिवस के अवसर पर अकादमी में अपनी सेवाएं दे रहे शारीरिक शिक्षक पंकज कश्यप, दीप चौधरी, प्रवीण कुमार, रामलाल व गुंजन को युवा मंच अध्यक्ष व अकादमी संचालक कुलदीप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह ने कहा कि इस वर्ष में अब तक उनके संस्थान से लगभग 12 बच्चे सरकारी क्षेत्र में सेवाएं देने हेतु चयनित हुए हैं।

जिसमें प्रवीण व नेहा पटवारी, उषा व कपिल पुलिस, प्रदीप हिमाचल परिवहन, हरमिंद्र व मुबारक अली भारतीय सेना, गौरव आईटीबीपी, इसके अतिरिक्त 26 विद्यार्थियों ने जेओए (आईटी) की टंकण परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लगभग पिछले छह वर्षों से 150 से अधिक छात्र-छात्राएं यहां से प्रशिक्षण लेकर सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि इस अकादमी में छात्र और छात्राओं को भौतिक के साथ-साथ शारीरिक परीक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे कि युवा भारतीय सेना, अद्र्धसैनिक बलों, पुलिस, वन विभाग आदि में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अकादमी से प्रशिक्षण लेकर सरकारी सेवाएं दे रहे प्रवीण व नेहा ने कहा कि इस कोचिंग संस्थान में अच्छे प्रशिक्षक हैं जिनकी बदौलत आज वह सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान अकादमी संचालक कुलदीप सिंह, शारीरिक कोच पंकज कश्यप, दीप चौधरी, अनिल कुमार, धर्मपाल, सतवीर, चारु, अमिता, मुबारिक, हरमिंद्र, रामलाल, गुंजन, सीमा व आरिफ उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App