सोलन में बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कें बनी तालाब, फसलें खराब होने का अंदेशा

By: Sep 23rd, 2021 2:52 pm

सोलन। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते जहां सोलन जिला के कई क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, वहीं जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। सोलन शहर की बात करें, तो लगातार जारी भारी बारिश से सडक़ें तालाब बनती जा रही हैं। किसानों के चेहरे पर भी मायूसी छा गई है और खेतों में खड़ी फसल के खराब होने का अंदेशा बना हुआ है।

बारिश के कारण शहर के बाजारों में भी रौनक गायब रही और काफी कम संख्या में ही लोगों ने बाजारों का रुख किया। जिला के कुछ क्षेत्रों को छोडकऱ फिलहाल बारिश के चलते कहीं से किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App