आनी में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

By: Sep 13th, 2021 12:15 am

एनएच समेत कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध, कई जगह भू-स्खलन होने की सूचनाएं

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार समूचे प्रदेश भर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उपमंडल आनी में भी बारिश ने सामान्य जीवन को प्रभावित किया है। यहां शनिवार रात्रि हुई भारी से जगह-जगह भू-स्खलन होने व ल्हासे गिरने की सूचनाएं मिली हैं। जानकारी के अनुसार भारी बारिश से उपमंडल मुख्यालय आनी को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोडऩे वाला एनएच-305 सैंज-लूहरी-औट मार्ग बानिगाड़ व टापरी के समीप भू-स्खलन से अवरुद्ध हो गया है, जिससे कुल्लू की ओर जाने आने वाले वाहनों के लिए मार्ग फिलहाल बाधित है। बता दें कि मार्ग बहाली के एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी द्वारा यहां जेसीबी मशीन लगा दी गई है, जो मार्ग बहाली के कार्य में जुट गई है। विभाग के एसडीओ ने बताया कि एनएच 305 आनी में एक दो जगह पर भू-स्खलन से अवरुद्ध हुआ है, जिसे बहाल करने के लिए मशीनरी कार्य पर लगाई गई और दोपहर बाद मार्ग को बहाल किया गया। बारिश से आनी क्षेत्र में कई ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध हुई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध होने से यहां सेब सीजन भी प्रभावित हुआ है। बागबान सड़क मार्ग बंद होने से अपनी पैदावार को समय पर मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। वहीं, लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीण सड़कों को जल्द बहाल करने का भरोसा दिलाया है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ज्ञान चंद भारती ने बताया कि विभाग वर्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और अभी तक क्षेत्र में जहां-जहां सड़कें अवरुद्ध हुई हैं, वहां मार्ग के लिए जेसीबी के द्वारा कार्य प्रगति पर है। वहीं एसडीएम आनी कुलदीप पटियाल ने भारी बारिश के चलते लोगों से बेबजह अपने घरों से वाहर न निकलने और नदी नालों के किनारे न जाने की अपील है। उन्होंने वाहन चालकों से भी वाहन चलाते समय एतिहात के तौर पर पूरी सावधानी बरतने की अपील है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App