रावी ने उगली लाश

By: Sep 24th, 2021 12:21 am

ढ़कोग में तीन दिन पहले कार हादसे के बाद लापता चल रहा था महिला का शव

कार्यालय संवाददाता- भरमौर
चंबा-भरमौर नेशनल हाई-वे पर ढ़कोग में तीन दिन पहले कार हादसे के बाद लापता महिला का शव गुरुवार को बत्ती दी हट्ी में रावी नदी के किनारे से बरामद कर लिया है। मृतका की पहचान 34 वर्षीय अनिता देवी पत्नी पवन कुमार निवासी रेहला ग्राम पंचायत खणी के तौर पर हुई है। बहरहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गुरुवार को लोगों ने बती दी हटट्ी में रावी नदी के किनारे एक शव देखा। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।

इस दौरान ढ़कोग हादसे में लापता चल रही महिला के परिजन भी मौके पर आए। उन्होंने शव की शिनाख्त लापता अनिता देवी के तौर पर की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया और इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद इसे वारिसों को सौंप दिया है। बता दें कि 20 सितंबर को अल्ट्रासाउंड करवा चंबा से भरमौर की ओर लौट रहे दंपति की कार पर पहाड़ी से गाय गिर गई थी, जिससे अनियंत्रित कार रावी नदी में जा गिरी थी। परिणामस्वरूप कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई थी। इस दौरान मौके से पुलिस ने पुरुष का शव बरामद कर लिया था। महिला के शव की तलाश में प्रशासन की ओर से सर्च आपरेशन भी चलाया था, लेकिन पुलिस, गोताखोरों और फायर बिग्रेड की संयुक्त टीम को सफलता हाथ नहीं लग पाई थी। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App