शोध समिति लिखेगी किताब

By: Sep 17th, 2021 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यरो- धर्मशाला
प्रदेश शोध समिति द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा में एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया । आज भारत को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए है और इस वर्ष को पूरा भारत अमृत महोत्सव के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मना रहा है। इसी के निमित शोध प्रदेश समिति भी इस वर्ष को प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी सोलन, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, एनआईआईटी हमीरपुर, आईआईटी मंडी, और निजी विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों के लिए रिसर्च स्कॉलर इंटरनशिप प्रोग्राम का आयोजन कर रही है।

यह कार्यक्रम दस अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में जितने भी प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन में भाग लिया था और जो स्वतंत्रा सेनानी जिनका नाम इतिहास के पन्नों से गायब है, उन सभी के घर तक पहुंच कर सभी का पता लगा कर एक रिपोर्ट और किताब लिख कर आने वाले समय में प्रकाशन किया जाएगा। इस बैठक में विशेष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष डाक्टर सुनील ठाकुर, प्रांत मंत्री विशाल वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री, शोध प्रमुख डा. हरीश गौतम, शोध संयोजक सुयश पवार सहित विभिन्न विश्विद्यालयों से शोधार्थी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App