सल्याणा स्कूल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय घोषित

By: Sep 30th, 2021 12:17 am

पाठशाला के सिलेक्ट होने पर खुशी का माहौल, विधायक के प्रयास से मिली सौगात

टीम- पंचरुखी, पालमपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सल्याणा को स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय घोषित किया गया है। स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट पाठशाला के अंतर्गत चयनित होने पर स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा का कहना है कि विद्यालय के शिक्षकों एवं इलाकावासियों के लिए यह गौरवमयी क्षण है।

जयसिंहपुर विधानसभा के अंतर्गत सल्याणा स्कूल को यह सौगात विधायक रविंद्र धीमान के प्रयासों से मिली है । उन्होंने बताया कि इस स्कूल को उत्कृष्ट दर्जा मिलने के उपरांत सरकार द्वारा यहां पर अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अंतर्गत यह धन इस स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, लेबोरेट्रीज का सामान, खेलो का सामान इत्यादि के खरीदने पर व्यय होगा। प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से विधायक रविंद्र धीमान का आभार किया तथा उनके साथ ग्राम पंचायत गदियाड़ा की प्रधान सरिता अवस्थी, उपप्रधान रमेश चंद, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुनीता कुमारी, ब्लॉक समिति के सदस्य विजय कुमार, प्रवक्ता सुरेश राणा, धीरज व्यास, कुशल राणा, जयंत शर्मा, अरुण कटोच, रवि भूषण राणा ने विधायक का धन्यवाद किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App