शंखनाद सामाजिक संस्था ने नवाजीं हस्तियां

By: Sep 30th, 2021 12:17 am

नाहन में स्थापना दिवस में बेहतरीन काम करने वालों को दिया सम्मान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर में गत कई वर्षों से समाज सेवा की दिशा में कार्यरत शंखनाद सामाजिक संस्था ने नाहन में अपना स्थापना दिवस हर्षोलास के साथ मनाया । कार्यक्रम में पूर्व की तरह समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों शंखनाद विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। शंखनाद सामाजिक संगठन के निदेशक डाक्टर श्रीकांत अकेला ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार और हिमोत्कर्ष सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी थे जबकि प्रसिद्ध पर्यावरणविद डाक्टर सुरेश जोशी समारोह की अध्यक्षता की। प्रसिद्ध समाजसेवी प्रोफेसर अमर सिंह चौहान और उद्योगपति एवं समाजसेवी अनिल सैनी सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी सुरेंद्र हिन्दुस्तानी और अरावली संगठन के निदेशक डाक्टर यशपाल शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस सम्मान समारोह में शिरकत की।

संस्था के निदेशक डाक्टर श्रीकांत के अनुसार इस बार शंखनाद विशिष्ट सम्मान के लिए पत्रकारिता में पांवटा साहिब से संवाददाता सुरेश तोमर और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार सतीश शर्मा, शिक्षा के क्षेत्र में अयूब खान, कृषि बागबानी में अर्जुन अत्री, समाज सेवा में प्रसिद्ध समाजसेवी कुंदन सिंह शास्त्री और युवा उद्यमी मनीष जैन, चिकित्सा के क्षेत्र में डाक्टर शैलेंद्र कौशिक, रंगमंच में गीता कैंथ, कार्य दक्षता में मनी राम पुंडीर ,पर्यावरण संरक्षण में जगमीत सिंह, ग्राम्य विकास के लिए युवा प्रधान संदीपक तोमर को शंखनाद विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया तथा भारत विकास परिषद पांवटा साहिब को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था के रूप में पुरस्कार प्रदान किया गया। यह समारोह सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में होटल कबीरा में मनाया गया। इस अवसर पर नाहन सहित पांवटा साहिब शिलाई और दूर दराज क्षेत्रो से बुद्धिजीवियों ने भाग लिया एइस कार्यक्रम में जहां एक ओर रीटा ठाकुर, कविता और यांशिका ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। वहीं दूसरी ओर कुंदन सिंह शास्त्री, साहित्यकार लेखक चिर आनंद और डाक्टर सुरेश जोशी ने सामाजिक मूल्यों पर बेबाक वक्तव्य देकर सभी से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेने का आहवान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App