Result : कर्मचारी चयन अयोग अगले सप्ताह तीन अहम भर्ती परीक्षाओं का जारी करेगा रिजल्ट

By: Sep 24th, 2021 12:04 am

एजेंसियां — नई दिल्ली
कर्मचारी चयन अयोग (एसएससी) अगले सप्ताह तीन अहम भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। एसएससी 30 सितंबर को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसल 10+2) 2018 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट और सीएचएसल 2019 टियर-2 पेपर का रिजल्ट जारी करेगा।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ एसआई भर्ती के पीईटी पीएसटी चरण का रिजल्ट भी 30 सितंबर को ही जारी किया जाएगा। सीएचएसएल 2020 टियर-1 परीक्षा परिणाम 30 नवंबर 2021 को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देशभर में 32,58,242 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। सीएचएसएल 2020 भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्तियां होंगी।

शेड्यूल ऐसा

सीजीएल परीक्षा 2020 टियर-1 रिजल्ट- 11 दिसंबर 2021
जेएचटी, जेएसटी 2020 फाइनल रिजल्ट – 31 अक्टूबर 2021
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 फाइनल रिजल्ट – 31 अक्टूबर 2021
जेई भर्ती 2019 पेपर-2 रिजल्ट – 30 नवंबर 2021


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App