मुबारिकपुर में सब-डिवीजन आफिस का शुभारंभ आज

By: Sep 30th, 2021 12:12 am

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे उद्घाटन; बिजली ग्राहकों को मिलेगी बड़ी सौगात, चिंतपूर्णी के चक्करों से मिलेगा छुटकारा

स्टाफ रिपोर्टर- अंब
विद्युत उपभोक्ताओं को अपने कार्य के लिए अब लंबी दूरी तय कर चिंतपूर्णी में नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि उन्हें सारी सुविधाए उनके नजदीक मुबारिकपुर में मिलने शुरू हो गई है। गुरुवार को सहायक अभियंता का कार्यालय खुलने से चिंतपूर्णी व गगरेट विधानसभा क्षेत्र के 30 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उधर, अपनी चिरकाल से चली आ रही मांग को पूरा होते देख हजारों उपभोक्ताओं में एकदम खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दे की मुबारिकपुर-दौलतपुर मार्ग पर 30 सितंबर गुरुवार को विद्युत सब-डिवीजन के कार्यालय का उद्घाटन विधायक राजेश ठाकुर की अगवाई में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा किया जाएगा। इस कार्यालय के अधीन तीन सेक्शन की पंचायत को मर्ज किया गया है।

सेक्शन कुहाड़च्छन, बनेहड़ा, मुबारिकपुर के अंतर्गत आने वाली करीब डेढ़ पंचायतों के हजारों उपभोक्ताओं को इस कार्यालय का लाभ मिलेगा। बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यालय के अधीन आने वाली पंचायतों के उपभोक्ताओं का डाटा मर्ज होने की प्रक्रिया जारी है। जैसे ही सारी प्रक्रिया पूरी होती है। विभाग के कर्मचारी कार्यालय में तैनात हो जाएंगे। ओर उपभोक्ताओं के बिजली के बिल या फिर अन्य रोजाना के कार्य यहीं से सुचारू हो जाएंगे। उल्लेखनीय है की उपभोक्ताओं को अपने विद्युत संबंधित कार्यों के लिए 20 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर चिंतपूर्णी स्थित एसडीओ कार्यालय में जाना पड़ता है। इसके चलते उपभोक्ता मानसिक, आर्थिक, हानि से वर्षों से दो-चार होते आ रहे है। दोनों विधायकों ने लोगों की उक्त मांग को पूरा कर लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है। एसडीओ विद्युत चिंतपूर्णीं रविंद्र कुमार ने बताया कि इस कार्यालय के अधीन कनिष्ठ अभियंता के तीन सेक्शन जुढ़ रहे है। कुछ ही समय बाद सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुबारिकपुर स्थित इस कार्यालय से कार्य सुचारू हो जाएगा। विधायक राजेश ठाकुर ने बताया की लोगों की मांग को देखते हुए इसे पूरा करने के लिए काफी समय से प्रयासरत थे। उन्होंने कहा की इस कार्यालय से बहुत से लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों को इसके लिए बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App