मरीजों का बड़ा हमदर्द बना सूर्या अस्पताल

By: Sep 15th, 2021 12:10 am

राजा का तालाब में मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल मरीजों को दे रहा बेहतरीन सुविधाएं

बीएस पठानिया – राजा का तालाब
फतेहपुर उपमंडल के तहत कस्बा राजा का तालाब में स्थित सूर्या मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है । 50 बेड की क्षमता वाले इस मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में 24 घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं व एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध हैं । हॉस्पिटल के संचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार द्वारा इसके 25 बेड को डेडिकेटेड कोरोना केयर सेंटर के रूप में उपयोग किया जाता रहा है और यहां से काफी कोरोना ग्रस्त लोग इस बीमारी को मात देकर अपने घरों को स्वस्थ होकर लौटे हैं । उन्होंने बताया कि इस वर्ष देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सूर्या मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के प्रबंधन द्वारा मिलिट्री/पैरा मिलिट्री व पुलिस फोर्स तथा उनके घर वालों को सभी प्रकार के इलाज पर 20 फीसदी छूट उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें मुख्यत: लैब टेस्ट, दवाइयां व आपेरशन शामिल हैं। इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र एवं आश्रित कार्ड दिखाने पर यहां सभी प्रकार के इलाज पर 20 फीसदी छूट दी जाएगी। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सूर्या मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल में गायनी, नाक-कान, दांत, गला, सर्जरी व हृदय विशेषज्ञों की अनुभवी टीम 24 घंटे उपलब्ध है।

साथ ही आयुष्मान व हिम कार्ड धारकों का इलाज दाखिल होने पर मुफ्त होता है। इसके अतिरिक्त हॉस्पिटल के संचालक नरेंद्र का कहना है कि सूर्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों को बेहतर सेवाएं तो मुहैया करवा ही रहा है, परंतु इसके साथ अति गरीब रोगियों की हरसंभव सहायता भी कर रहा है। हास्पिटल प्रबंधन क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं महज व्यवसाय के रूप में न लेकर अपितु मानवता के आधार पर भी कार्य कर रहा है । प्रबंधन द्वारा की गई यह अनूठी पहल मानवता का एक साफ उदाहरण है । अभी हाल ही में क्षेत्र के एक गरीब परिवार की महिला ने सूर्या हास्पिटल में अपनी तीसरी बच्ची को जन्म दिया, जो कि जन्म से ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी, जिसका इलाज यहां होना संभव नहीं था, लेकिन इस बीच बच्ची की जान बचाने के लिए हास्पिटल प्रबंधन आगे आया और इसने मानवता का परिचय देते हुए अपनी एंबुलेंस नि:शुल्क देने के साथ परिवार को अपनी ओर से दस हजार की अतिरिक्त मदद राशि देकर पठानकोट स्थित हास्पिटल में इलाज के लिए भिजवाया। यहां से बच्ची तंदुरुस्त होकर अब अपने घर लौट आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App