देख लें… आज यहां-यहां होगा कोरोना टीकाकरण

By: Sep 24th, 2021 12:21 am

चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण को लेकर जारी किया शेड्यूल, सीएमओ डा. कपिल शर्मा ने दी जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार चौबीस सितंबर को जिला के विभिन्न खंडों में 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोरोना टीकाकरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से चिन्हित स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण करवाकर खुद व परिवार को सुरक्षित बनाने का आह्वान भी किया है। सीएमओ चंबा डा. कपिल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड पुखरी में चौबीस सितंबर को एमसीएच मेडिकल कालेज चंबा, आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, पुखरी व चनेड, हाई स्कूल पंजोह, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कोहलड़ी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो में टीकाकरण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसौरगढ, कल्हेल, नकरोड, बोंदेडी, बघेईगढ़ व झज्जाकोठी, मोबाइल टीम तीसा, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बैरागढ़ और स्वास्थ्य उपकेंद्र खुशनगरी व देवीकोठी में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल अस्पताल किहार व सलूणी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुंगाला, डियूर, सुंडला, सालवां, डंडी, ब्रंगाल, बांगल, भुनाड व बग्गी एट समाह में टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल अस्पताल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तुंदा, स्वास्थ्य उपकेंद्र सिंयूर व दयोल और आंगनबाडी केंद्र सुटकर में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, ग्राम पंचायत राडी व लुडडू, स्वास्थ्य उपकेंद्र उटीप, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगला व जीपीएस रठियार में टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट व बाथरी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककीरा, जीपीएस ककरोटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिकरी, सिहुंता व मेल, स्वास्थ्य उपकेंद्र पातका व ग्राम पंचायत वैली में टीकाकरण होगा। पंागी में चौबीस सितंबर को सिविल अस्पताल किलाड व स्वास्थ्य उपकेंद्र रेई में टीकाकरण होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App