टीजीटी कला से पर्यावरण पर्यवेक्षक का पद सृजित करवाने की मांग

By: Sep 12th, 2021 12:45 am

प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक संघ ने उपनिदेशक को सौंपा ज्ञापन

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक अध्यापक संघ के कुल्लू जिला कें अध्यक्ष शेहर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला में बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक ढालपुर मं हुई। बैठक में आगामी जिला चुनाव पर रणनीति बनाई गई। तदोपरांत संघ का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल शेर सिंह ठाकुर की अगवाई में उपनिदेशक प्रारंभिक एवं उपनिदेशक उच्च से मिला। यह भेंट दोनों उपनिदेशकों से शिष्टाचार स्वरूप थी। प्रतिनिधिमंडल ने दोनों उपनिदेशकों को उनका जिला में अपने पदों पर कार्यभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दीं और एक मांगपत्र भी सौंपा। मांगपत्र में प्रमुखता से कहा कि संघ समय-समय पर नई पेंशन स्कीम को बंद करने और पुरानी पेंशन की बहाली के लिए मांग उठाता आ रहा है। संघ का कहना है कि तत्कालीन सरकार ने बैक डेट से इस व्यवस्था को लागू कर कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा छल किया है। सबसे बड़ा छल तो यह है कि कर्मचारियों का अपना पूरा पैसा भी सेवानिवृत्ति पर उसे नहीं मिलता है।

शेयरमार्किट में लगा पैसा शेयरमार्किट के अनुसार घटता बढ़ता है, जिससे लाभ कम हानि ज्यादा है, जबकि पीएफ में लगा पैसा प्रदेश सरकार के पास रहता है, जिसका उपयोग प्रदेश सरकार कर सकती है। मांग पत्र में विज्ञान एवं गैर विज्ञान संकाय के अध्यापक, जो कला संकाय में स्नोतकोतर पदवी लेकर पदोन्नति के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें कला विषयों या विज्ञान इतर विषयों में भी पदोन्नति न मिले, उन्हें अपने विषयों में कृत स्नातकोतर विषय में ही पदोन्नति दी जाए। टीजीटी से हेडमास्टर एवं पीजीटी के लिए जाने वाला विकल्प समाप्त किया जाए। वरिष्ठता के आधार पर नाम आने पर अपेक्षित पद पर उसे पदोन्नति दी जाए। साइंस सुपरवाइर की तर्ज पर टीजीटी कला से पर्यावरण पर्यवेक्षक का पद सृजित करवाने की मांग की है, वहीं जिन टीजीटी अध्यापकों की पदोन्नति 15 वर्षों से भी अधिक समय में नहीं हुई है या फिर बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, उन्हें दो विशेष वेतन वृद्धियां देने की भी गुहार लगाई है। मुख्याध्यापक पदोन्नति सूची जारी करवाने की मांग की है। इस मौके पर सहसचिव पन्ना लाल, कोषाध्यक्ष विपिन राशपा, कुल्लू-दो के प्रधान बालक राम, संसार चंद नेगी, संत सिंह, मनोहर लाल, सारिका भूपल, अंजुबाला, सुनील, तारा चंद, त्रिलोक, अंबर चंद और प्रेस सचिव जोगिंद्र कपूर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App