लोकसभा उपचुनाव में नहीं होगा रोड शो

By: Sep 30th, 2021 12:12 am

प्रशासन ने जारी किए निर्देश, कोरोना संक्रमण के चलते जनसभाओं के लिए रहेगी सीमित संख्या

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू
अक्तूबर में मंडी लोकसभा संसदीय उपचुनाव में किसी प्रकार का रोड-शो अथवा मोटर बाइक शो नहीं किया जा सकेगा। स्ट्रीट शो में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। डोर-टू-डोर प्रचार में केवल पांच लोग ही एक साथ एकत्र हो सकते हैं। मतदान से 72 घंटे पहले प्रचार थम जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि चुनाव कोविड-19 के बीच हो रहे हैं और भारतीय निर्वाचन आयोजन के निर्देशानुसार नामांकन के दौरान किसी प्रकार के जुलूस पर प्रतिबंध है। इंडोर जनसभा में सभागार की क्षमता का 30 प्रतिशत अथवा अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति होगी। आउटडोर जनसभा के लिए सभास्थल की 50 प्रतिशत क्षमता अथवा 500 लोग, जबकि स्टार प्रचारक की जनसभा में 1000 तक लोगों के एकत्र होने की अनुमति होगी। राष्ट्रीय/राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए स्टार प्रचारक 20 से ज्यादा नहीं हो सकते, जबकि गैर मान्यता प्राप्त दलों के लिए इनकी संख्या दस तक सीमित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में कुल 552 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 491 सामान्य, 55 संवेदनशील, जबकि छह अति संवेदनशील हैं। इसके अलावा 52 साधारण सहायक मतदान केंद्र बनाने से कुल मतदान केंद्र 604 हो गए हैं। उन्होंने ने कहा कि जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में 12 सैक्टर मैजिस्ट्रेट, 55 सेक्टर आफिसर, छह सहायक व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चार वीडियो व्यूइंग टीमें, चार लेखा टीमें, 12 उडऩ दस्ते तथा 12 स्टैटिक सर्विलांस टीमें चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में महिलाओं द्वारा संचालित आठ मतदान केंद्र होंगे। वेबकास्टिंग 319, माइक्रो आब्जर्बर 80, जबकि 3945 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया है। इनमें आदर्श आचार संहिता समिति, जिला व्यय निगरानी समिति, मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति बनाई गई हैं। मीडिया की सुविधा के लिए जिला लोक संपर्क अधिकारी के कार्यालय में मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर 01902-222446 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App