27 स्लीपरों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By: Sep 24th, 2021 12:19 am

सरसाड़ी में वन विभाग व पुलिस ने दबोचे आरोपी, हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की आरंभ

स्टाफ रिपोर्टर — भुंतर
जिला कुल्लू की पार्वती घाटी में वन विभाग ने लकड़ी के तीन तस्करों को रंगे हाथो दबोचा है। जानकारी के अनुसार सरसाड़ी के पास इन तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल हुई है और इनसे 27 स्लीपर देवदार के पकड़े गए हैं। इस मामले में वन विभाग की शिकायत के बाद पुलिस ने वाहन सहित तीनों आरोपियों को दबोच कर हिरासत में ले लिया है। विभाग की दबिश के बाद लकड़ी की तस्करी में जुटी इस टीम के बाकी सदस्यों में भी हड़कंप मच गया है तो पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सुबह करीब तीन बजे वन विभाग व पुलिस की टीम ने लकड़ी से लदे टिप्पर को पकड़ा। वन विभाग के वन रक्षक तन्मय अवस्थी व दिग्विजय जम्वाल ने कहा कि उक्त लकड़ी की कीमत करीब पौने दो लाख रुपए मार्केट में है। उन्होंने बताया कि यहां पर सूचना के आधार पर जब टिप्पर को रोका गया तो चैकिंग के लिए वाहन में देवदार के 27 स्लीपर पाए गए। पुलिस ने टिप्पर को लकड़ी सहित कब्जे में ले लिया। साथ ही तस्करों को भी दबोच हिरासत में लिया है। बता दें कि घाटी में लंबे अरसे से लकड़ी तस्कर पुलिस और वन विभाग के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। बन काटू जंगलों पर कुल्हाड़ी चला कर वन्य संपदा को बेचने पर तुले हुए हैं। इसके के तहत कई तस्कर पुलिस और विभाग के हत्थे भी चढ़ रहे हैं। एक माह में घाटी में लकड़ी तस्करी का दूसरा मामला सामने आया है, जिसमें तस्कर विभाग के चंगुल में फंसे हैं और इस पर कार्रवाई हुई है। वन विभाग और पुलिस के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि यह लकड़ी को बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई और तहकीकात आरंभ कर दी है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और टिप्पर को भी लकड़ी के साथ जब्त किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App