मनाली में पर्यटन दिवस पर सम्मानित किए पर्यटक

By: Sep 29th, 2021 12:22 am

मनाली। होटल एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश ठाकुर व उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने पूरी टीम के साथ पर्यटन दिवस के उपलक्ष्यपर देश-विदेश से घूमने आए पर्यटकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यटन इकाइयों को सुदृढ़ कर पर्यटन विकास में गुणवत्ता लाई जाएगी। पर्यटन के नए आयाम स्थापित करने सहित मनाली का समग्र विकास करवाना होटल एसोसिएशन की प्राथमिकता रहेगी। मनाली प्रशासन सहित समस्त पर्यटन इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बिठाकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

नई पर्यटन इकाइयों को स्थापित करने के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास करेगी। कोरोना के कारण चौपट हो चुके पर्यटन व्यवसाय को सरकार के साथ समन्वय बिठाते हुए फिर से पटरी पर लाया जाएगा। मंदी का सामना कर रहे होटल कारोबारियों की समस्या को देखते हुए नगर परिषद मनाली से कूड़ा-कचरा फीस सहित गृह कर कम करने का आग्रह किया जाएगा। एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने के लिए उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताया और उनकी उम्मीद में खरा उतरने की बात कही। स्थानीय जनता को साथ लेकर यहां के ग्रामीण परिवेश और समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बल दिया जाएगा। शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, लाहुल-स्पीति, लेह लद्दाख और जांस्कर के साथ बेहतर समन्वय बनाकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान महासचिव निहाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष गौरव ठाकुर, सह सचिव मान चंद ठाकुर व प्रेस सचिव मनु शर्मा ने भी अपने विचार रखे और एकजुटता से कार्य करने की बात कही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App