ऊना : आज 52 केंद्रों पर लगेगी कोविड वैक्सीन

By: Sep 24th, 2021 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार 24 सितंबर को लिला ऊना में 52 वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेहड़ा व संतोषगढ़, राधा स्वामी सत्संग भवन मलाहत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहलंा व चलोला, स्वास्थ्य उपकेंद्र सनोली, बसोली, रैंसरी व रक्कड़, नंगल सलांगड़ी, राधास्वामी सत्संग भवन अब व जोबार, सामुदायिक केंद्र चिंतपुर्णी व धुसाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुरूडू, धर्मशाल महंता शिवपुर, चक्क सराय, अरकोट, ग्राम पंचायत कलरूही, स्वास्थ्य उपकेंद्र कटोहड़ कलां व पंजोआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगाणा व थानाकलां, स्वास्थ्य उपकेंद्र कियारियां व तलाई

सामुदायिक केंद्र हरोली, दुलैहड, भदसाली व बीटन, राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालकवाह, बाथड़ी, सलोह, बढेड़ा, कुठारबीत, खड्ड व पंजावर, एचएससी सिंगां, जीएचएस गुरूपलाह, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पूबोवाल राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाड़ी व बढेड़ा राजपूतां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चैक, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, पंचायत घर जोह, कुठेड़ा स्कूल जसवालां, जीपीएस ओईल, एचएससी अंबोआ, ल्यूमीनस यूनिट-3 व मोबाईल कवरेज ऐरिया नवजीवन फाउंडेशन गगरेट, जीवन जोत भंजाल व वेलफेयर सोसाईटी टटेहड़ा में कोविड 19 वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App