सिलेंडर उठाए धड़ाम से गिर रहे कर्मी

By: Sep 16th, 2021 12:20 am

नाहन मेें एलपीजी गैस गोदाम परिसर कीचड़ से लबालब

सिटी रिपोर्टर-नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में जारी बरसात ने यहां के ड्रेनेज सिस्टम को धराशाही कर दिया है। स्थान-स्थान पर नालियों के ब्लॉक होने के चलते वर्षा जल के तेज प्रवाह ने सरकारी कार्यालयों के साथ निजी घरों व दुकानों को भी पानी घुसने से नुकसान हुआ है। इसके चलते नाहन के बाशिंदों को इस बरसात ने रियासतकालीन पैरिस की तर्ज पर बनी ड्रेनेज सिस्टम की याद दिला दी है। बरसात से वार्ड नंबर-13 के गैस गोदाम पैदल निकलने वालों के लिए आफत बन गया है।

हालत यह है कि गैस सिलेंडर को उठाए कर्मी स्टोर में रखने के लिए जाते हैं तो कीचड़ से सने मार्ग में धड़ाम गिर रहे हैं, जिससे कई कर्मी चोटिल हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और साथ लगते नाले का पानी गैस गोदाम में घुस रहा है। जिसके चलते गैस गोदाम का पूरा परिसर कीचड़ में तबदील हो गया है। स्थानीय प्रदीप कुमार, दलीप सिंह व गैस गोदाम के प्रभारी विक्रांत का कहना है कि यह मार्ग चकरेड़ा मेन रोड से निकलता है जोकि एक निजी हॉस्पिटल मार्ग से होकर सीधे गैस गोदाम में पानी घुसता है, जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा नगर परिषद व प्रशासन ब्लॉक नालियों को दुरुस्त करवाए। वहीं गैस गोदाम के परिसर को भी पक्का करने की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App