ब्वाय स्कूल को भेंट की कुश्ती की मैट

By: Sep 12th, 2021 12:45 am

स्टाफ रिपोर्टर- संतोषगढ़
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शुक्रवार को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, संतोषगढ़ में 3 लाख 50 हजार लागत के कुश्ती के मैट प्रदान किए। इस दौरान लगभग 100 बच्चों को क्रिकेट, फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल व हॉकी खेलों से संबंधित स्पोट्र्स किट्स भी वितरित की गईं। सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलो के मैट व खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। इसी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल संतोषगढ़ में भी मैट व खेल सामग्री प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खेल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खेल गतिविधियां न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करती हैं बल्कि स्वास्थ्य उत्तम रखने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।

सत्ती ने बताया कि स्कूल के गाउंड में 24 लाइटें स्थापित की गई हैं, ताकि खिलाड़ी रात को भी खेलों की प्रैक्टिस कर सकें। इसके अलावा स्कूल में स्टेडियम के निर्माण के लिए डेढ़ करोड़ का ऐस्टीमेट तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल का भवन भी काफी पुराना व जर्जर है। ऊना में 8.44 करोड़ से निर्माणाधीन ब्वाय स्कूल की तर्ज पर संतोषगढ़ में भी ब्वाय स्कूल के लिए नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संतोषगढ़ के कन्या स्कूल को भी कबड्डी के मैट प्रदान किए जाएंगे। उन्होने बताया कि शहर के वार्ड नंबर-5 के पार्क के लिए स्थानीय लोगों ने ओपन एयर जिम की मांग की है। इस पर उन्होने कहा कि डेढ़ माह के भीतर इस जिम का निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान यहां कुश्ती का एक मैच भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल ंिसह गिल, एमसी की अध्यक्षा निर्मला देवी, उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा व सभी पार्षद, भाजयुमो अध्यक्ष अंकित कौशल, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App