तहत 114 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

By: Sep 16th, 2021 12:04 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 18 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 114 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इनमें से जूनियर आफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 903 से लेकर क्लर्क पोस्ट कोड 918 भी शामिल हैं। यह परिक्षाएं 31 अक्तूबर से शुरू होंगी और 19 दिसंबर तक चलेंगी।

इसके बाद नया शेड्यूल जारी होगा। सबसे पहले पोस्ट कोड नंबर 903 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल और पोस्ट कोड नंबर 920 हॉस्टल वार्डन की परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी। पोस्ट कोड नंबर 918 क्लर्क और पोस्ट कोड नंबर 911 हास्टल सुपरिटेंडेंट की परीक्षा 12 दिसंबर जबकि पोस्ट कोड नंबर 903 जूनियर अफिस असिस्टेंट की परीक्षा 19 दिसंबर को सुबह के सत्र में होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा से पंद्रह दिन पूर्व उपलब्ध करवा दी जाएगी।

लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल

पदनाम और पोस्ट कोड लिखित परीक्षा पद
अ. सुपरिंटेंडेंट जेल—915 31 अक्तूबर (सुबह) 04
होस्टल वार्डन—920 31 अक्तूबर (शाम) 02
जेई इलेक्ट्रिकल—912 13 नवंबर (सुबह) 01
माइनिंग इंस्पेक्टर—863 13 नवंबर (शाम) 01
डाटा एंट्री आपरेटर—924 14 नवंबर (सुबह) 03
फायरमैन—916 14 नवंबर (शाम) 43
डिवेलपमेंट आफिसर—896 21 नवंबर (सुबह) 02
सुपरवाइजर—917 21 नवंबर (शाम) 01
भाषा अध्यापक—919 28 नवंबर (सुबह) 09
स्टेनो टाइपिस्ट—907 28 नवंबर (शाम) 03
प्रेस दफ्तरी—880 05 दिसंबर (सुबह) 02
प्रेस दफ्तरी—921 05 दिसंबर (शाम) 01
लॉ आफिसर—801 11 दिसंबर (सुबह) 01
लॉ आफिसर—904 11 दिसंबर (शाम) 01
क्लर्क—918 12 दिसंबर (सुबह) 10
होस्टल सुपरिटेंडेंट—911 12 दिसंबर (शाम) 03
जेओए आईटी—903 19 दिसंबर (सुबह) 23
बी कीपर—895 19 दिसंबर (शाम) 04


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App