आज खुलेगा किस्मत का पिटारा

By: Oct 4th, 2021 12:10 am

लाहुल-स्पीति के दस वार्डों के मतों की होगी गणना, प्रशासन तैयार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
लाहुल-स्पीति में जिला परिषद की सत्ता किसके हाथ लगेगी। जनता ने सरकार का साथ दिया है या विपक्ष को चुना है। इसका फैसला सोमवार को हो जाएगा। जिला परिषद के लिए दो चरणों में हुए मतदान की मतगणना सोमवार सुबह शुरू हो जाएगी। देर शाम तक चुनाव परिणाम निकलने की संभावना जताई जा रही है। मतगणना के लिए लाहुल में 35 टेबल लगाए गए हैं। लाहुल के केलांग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग में मतगणना केंद्र बनाया गया है। यहां सात जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति के विभिन्न वार्डों के मतों की गणना की जाएगी।

इसके अलावा स्पीति में एडीएम कार्यालय में बने मतगणना केंद्र में जिला परिषद के तीन वार्डों के मतों की गणना होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतगणना के लिए मतगणना केंद्र सजाए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। मतगणना के इस काम को मतगणना सुपरवाइजर के अलावा करीब 80 कर्मी अंजाम देंगे। मतगणना के लिए 15 मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं। गौरतलब है कि पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए घाटी में 29 सितंबर और एक अक्तूबर को दो चरणों में मतदान हुआ है। प्रधान, उपप्रधान और वार्ड पंचों के मतों की गणना उसी दिन पंचायत मुख्यालय मेंं की गई, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए हुए मतदान की गणना सोमवार को होगी। स्पीति में सिर्फ जिला परिषद के लिए मतदान हुआ है। लिहाजा, यहां की तीन जिला परिषद सीटों की गणना भी सोमवार को ही होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App