चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

By: Oct 18th, 2021 12:55 am

नवरात्र मेला समाप्त होने के बाद संक्रांति पर मां के दर्शनों के लिए पहुंचे भक्त

दिव्य हिमाचल टीम-चिंतपूर्णी
नवरात्र मेला समाप्त होने के बाद रविवार को भी मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। संक्रांति पर्व होने के कारण भी ज्यादा श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंचे। हालांकि अभी दो दिन पहले ही नवरात्र मेला समाप्त हुआ है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के आगे मंदिर न्यास द्वारा किए गए इंतजाम भी नाकाफी दिखे। भीड़ के बीच मंदिर मार्ग पर आवागमन करती हुई गाडिय़ों से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, आवारा पशुओं से भी श्रद्धालु डरते दिखे। पुलिस विभाग गाडिय़ों को मंदिर मार्ग पर जाने से नहीं रोक पाया जिससे सारी व्यवस्था चरमरा गई और श्रद्धालुओं के साथ-साथ ड्राइवरों को भी परेशानियां झेलनी पड़ीं। वहीं, दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लाइनें लुधियाना-धर्मशाला तक जा पहुंची। पुलिस प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भवन के कपाट सुबह चार बजे भक्तों के लिए प्रशासन द्वारा खोल दिए गए थे। सुबह दस बजे तक भक्तों की कतारें लुधियाना-धर्मशाला तक जा पहुंची। श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में तीन से चार घंटे का समय लगा। रविवार को श्रद्धालुओं की चहल-पहल से स्थानीय दुकानदारों की भी खूब विक्री हुई। श्रद्धालुओं की चहल-पहल से दुकानदार चहके हुए दिखे। मंदिर प्रशासन द्वारा बिना दर्शन पर्ची के किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं करवाया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक रविवार को 17 हजार श्रद्धालुओं ने पावन पिंडी के दर्शन किए। लिफ्ट से सिर्फ दिव्यांग और बुजुर्गों को ही भेजा जा रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App