सिस्सु में बनेगा टूरिस्ट विलेज

By: Oct 15th, 2021 12:10 am

साहसिक खेलों का हब बनाने की कवायद शुरू, पर्यटन निदेशक और डीसी लाहुल ने किया मंथन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
जनजातीय लाहुल घाटी आने वाले समय में एडवेंचर और विंटर स्पोट्र्स का हब बनेगी। गुरुवार को इस कार्य योजना को लेकर पर्यटन निदेशक अमित कश्यप और उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने केलांग में बाकायदा विस्तृत विचार-विमर्श किया और इसे अमलीजामा पहनाए जाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा भी की। बैठक के बाद उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत सिस्सु को एक टूरिस्ट विलेज के तौर पर विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सिस्सु में होटल और रेस्तरां की सुविधाओं के अलावा आइस स्केटिंग, पार्किंग, पार्क और शौचालयों की व्यवस्था भी रहेगी। पर्यटन निगम द्वारा कैफे की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है। सिस्सु में एक हाई मास्ट लाइट भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सिस्सु में एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण भी किया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए सूचना व जानकारी परक होर्डिंग विभिन्न महत्त्वपूर्ण जगहों पर स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि पर्यटकों को लाहुल घाटी के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि लाहुल में रिवर राफ्टिंग द्वार भी खुल चुके हैं।

इसके अलावा पैराग्लाइडिंग शुरू करने की दिशा में भी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। पैराग्लाइडिंग के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। लाहुल घाटी को विंटर स्पोट्र्स के तौर पर पहचान देने के लिए स्कीइंग की संभावनाओं पर भी गंभीरता के साथ विचार किया जा रहा है, ताकि लाहुल घाटी रोमांचकारी पर्यटन के लिए भी विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना अलग नाम अंकित कर पाए। उन्होंने यह भी बताया कि घाटी में पर्यटन को नए आयाम देने के मकसद से बोटिंग और जिपलाइन जैसी सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक्सट्रीम हिमालया मोटर स्पोट्र्स इवेंट आयोजित होने से लाहुल घाटी में एडवेंचर टूरिज्म की अवधारणा को और बल मिला है। एसडीएम एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रिया नागटा ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा श्लाजवाब लाहुल टैग लाइन वाला एक लोगो भी डिजाइन किया गया है, जिसका उपयोग पर्यटन संबंधी विभिन्न गतिविधियों और इवेंट में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिस्सु के अलावा नॉर्थ पोर्टल पर पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी विकसित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App