पुलिस भर्ती को अब तक 12569 आवेदन, 31 अक्तूबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट

By: Oct 4th, 2021 12:06 am

जांच के बाद 7411 पंजीकरण सही

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

प्रदेश में पुलिस कर्मियों के भरे जाने वाले 1334 पदों के लिए की जाने वाली पुलिस भर्ती के लिए पहली अक्तूबर से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस भर्ती के लिए अब तक पोर्टल पर 12569 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है। 12569 में 7411 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। पुलिस भर्ती के लिए प्रदेशभर में आठ हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इसमें सात हेल्प डेस्क पुलिस बटालियन और एक हेल्प डेस्क पुलिस ट्रेनिंग कालेज डरोह में स्थापित किया गया है।

पुलिस भर्ती के लिए स्थापित किए गए हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 101 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए पेश आ रही दिक्कतों को हल करने के लिए सहायता मांगी। वहीं, पुलिस विभाग द्वारा स्थापित किए गए हेल्प डेस्क के माध्यम से युवओं को पेश आ रही दिक्कतों का सामाधान किया गया। पुलिस भर्ती के निदेशक एडीजीपी अशोक तिवारी का कहना है कि सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी दिक्कत के कारण पहले दिन आवेदन करने में युवाओं को कुछ दिक्कत आई थी, जिसका समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से युवाओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। एडीजीपी अशोक तिवारी ने बताया कि पोर्टल पर 12569 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है जिसमें से 7411 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के संबंध में ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया 31 अक्तूबर 2021 तक जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App