रक्तदान शिविर में 65 ने किया महादान

By: Oct 4th, 2021 12:10 am

बाबा बंदा सिंह बहादुर युवा मंडल ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप

टीम-बीबीएन,नालागढ़
नालागढ़ उपमंडल के गागूवाल में बाबा बंदा सिंह बहादुर युवा मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। बाबा बंदा सिंह बहादुर युवा मंडल के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में सिविल हॉस्पिटल रोपड़ की टीम ने रक्त एकत्रित किया, जिसमें नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । उन्होंने रक्तदान को महादान करार देते हुए युवाओं की इस पुण्य कार्य के लिए सराहना की और बताया कि युवाओं के आग्रह पर एक लाख रुपए जिम के लिए पहले ही दे दिए गए हैं।

इसके अलावा 11 हजार रुपए क्लब को दिए गए। इस शिविर में युवा कांग्रेसी नेता धजभंवर राणा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर गागूवाल पंचायत के उपप्रधान मेवा सिंह, क्लब के प्रधान बलविंदर संधू, जसप्रीत सैणी, हरनेक, लाड्डी, हैप्पी-भूपिंदर राणा अदि उपस्थित रहे। धजभंवर सिंह राणा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे कई बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने युवा भाइयों को नशे से दूर रहना का आह्वान किया तथा सभी जनता से निवेदन किया कि हर गांव के अंदर रक्तदान शिविर लगाया जाना चाहिए। जरूरत पडऩे पर यह रक्त किसी को भी नया जीवन प्रदान करता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा ग्राउंड और खेलों के साथ जुड़े। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से एकत्रित रक्त जरूरतमंदों, थैलेसिमिया से ग्रसित रोगियों, देश की सरहद की रक्षा कर रहे घायल जवानों के काम आता है, इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App