Aiba World Boxing Championships: रोहित मोर और आकाश सांगवान का विजयी आगाज

By: Oct 26th, 2021 3:20 pm

नई दिल्ली। रोहित मोर और आकाश सांगवान ने सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में चल रही 2021 एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए भारत के लिए विजयी आगाज सुनिश्चित किया। इस प्रतिष्ठित इवेंट में पदार्पण करते हुए रोहित ने सोमवार को 57 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर के मैच में ओलंपियन जीन कैसेडो को 5-0 से हराकर भारत के लिए माहौल तैयार किया।

कैसेडो टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं। 20 वर्षीय भारतीय ने अपनी ऊंचाई का अच्छा उपयोग किया और 2021 टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले इक्वाडोर के इस मुक्केबाज के खिलाफ महत्त्वपूर्ण अंक हासिल करने के लिए समय-समय पर प्रभावशाली प्रहार किए। बाद में सोमवार को ही रात में आकाश ने भारत के लिए जीत की गति को बढ़ाया और 67 किग्रा भार वर्ग बाउट में तुर्की के अदेम फुकरान के खिलाफ समान रूप से दबदबा दिखाया और 5-0 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया।

21 वर्षीय आकाश ने मुक्केबाजी के अच्छे आक्रमण के साथ-साथ रक्षात्मक कौशल का प्रदर्शन किया और एकतरफा मैच में जीत हासिल करने से पहले तुर्की के मुक्केबाज को अंक हासिल करने का शायद ही कोई मौका दिया। अब राउंड ऑफ-32 में रोहित का सामना बोस्निया और हर्जेगोविना के एलेन रहीमिक से होगा, जबकि आकाश का सामना गुरुवार को जर्मनी के मुक्केबाज डेनियल क्रोटर से होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App