यज्ञशाला में जाने पर लगाई रोक

By: Oct 15th, 2021 12:12 am

बज्रेश्वरी मंदिर में बिना वजह कोई भी नहीं जा पाएगा हवन कुंड के पास

राकेश कथूरिया – कांगड़ा
माता बज्रेश्वरी देवी के प्रति श्रद्धा और आस्था ऐसी की हवन कुंड में छलांग लगाने वाला भक्त मां के ध्यान में खो गया था और जय माता दी, जय माता दी कहता हुआ हवन कुंड में कूद गया। यह पुष्टि उत्तर प्रदेश से आए भक्त मनफूल के पुलिस को दिए गए बयान में हुई है। अलबत्ता इस घटनाक्रम के बाद मंदिर प्रशासन सचेत हो गया है और बिना वजह यज्ञशाला में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मनफूल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मां बज्रेश्वरी में उनकी गहरी आस्था है और वह हर साल मंदिर आते हैं। हवन कुंड में पहुंचने के बाद उसे पता ही नहीं चला कि एकदम से क्या हो गया। वह माता के ही ध्यान में थे। उक्त भक्त का उपचार टांडा मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।

मैनपुरी उत्तर प्रदेश से आए भक्त ने अष्टमी को बज्रेश्वरी मंदिर के हवन कुंड में छलांग लगा दी थी। वह हवन कुंड में कूदने से 40 फीसदी झुलस गया था। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति हवन कुंड में कूदने के बाद भी जय माता की व जय ज्वालामुखी कहता रहा। बज्रेश्वरी देवी के हवन कुंड में श्रद्धालु के कूदने की घटना के बाद प्रशासन ने हवन कुंड में अब आम श्रद्धालुओं के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर सहायक आयुक्त व उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हवन कुंड में अब उन्हीं श्रद्धालुओं को बैठने की अनुमति होगी, जिनके पास हवन करने की अनुमति व कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी। उन्होंने बताया कि हवन कुंड को चारों ओर से बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं और अब किसी भी आम श्रद्धालु को हवन कुंड के पास जाने की अनुमति नहीं होगी। अलबत्ता नवमी के रोज गुरुवार को सुबह से हवन शुरू हो गए और श्रद्धालुओं द्वारा हवन कुंड में आहुति डालने का सिलसिला जारी रहा। हवन कुंड में चारों ओर से रस्सी लगा दी गई है। अब कोई भी श्रद्धालु हवन कुंड के नजदीक नहीं आ सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App