पूर्ण बहुमत से एक सीट से पिछड़ी भाजपा

By: Oct 5th, 2021 12:10 am

बीडीसी लाहुल की 15 में से 7 सीटों पर लहराया भगवा, कांग्रेस को 5 सीटें, 3 निर्दलीय जीते

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में पंचायत समिति लाहुल की सत्ता पर काबिज होने में भाजपा एक अंक दूर रह गई है। कुल 15 सीटों वाली पंचायत समिति में भाजपा भले ही सबसे अधिक सात सीटें जीतकर मजबूत बनकर उभरी है, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा को एक सदस्य की दरकार रहेगी। लिहाजा, पंचायत समिति में सत्ता की चाबी निर्दलीय के हाथ रहेगी। सोमवार को हुई मतों की गणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित हुए। जिसमें भाजपा को सात, कांग्रेस को पांच सीटें मिलीं, जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए। वार्ड एक तिंदी से रीता ने 338 वोट प्राप्त किए जबकि 276 वोट लेकर विमला दूसरे स्थान पर रही। वार्ड दो उदयपुर से शिला ने 509 वोट जीत हासिल की जबकि शांति देवी को 332 वोट पड़े। वार्ड तीन तिंगरेट से दलीप ने 573 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि हिशी आगमों को 228 वोट ही प्राप्त हुए। वार्ड चार त्रिलोकनाथ से राकेश ने 399 वोट लेकर जीत दर्ज की जबकि रमेश 359 को वोट पड़े। वार्ड पांच मूरिंग से दिनेश ने सुशील को हराया। दिनेश को 459 जबकि सुशील को 350 वोट पडे। वार्ड छह जाहलमा से प्रोमिला ने 465 वोट लेकर जीत दर्ज की जबकि सावित्री को 258 वोट पडे।

वार्ड सात गोहरमा से प्रोमिला 288 वोट लेकर विजयी हुई जबकि संगीता को 232 वोट मिले। वार्ड आठ शांशा से हीरा दासी जीती। उन्हें 271 वोट हासिल किए। जबकि प्रियंका 232 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रही। वार्ड नौ तांदी से 425 वोट लेकर भावना ने निकटतम प्रतिद्वंद्धी बीना को 269 वोट पड़े। वार्ड 10 गोशाल से विपिन विजयी रहे उन्हें 426 वोट मिले जबकि मेघ सिंह को 192 पडे। वार्ड 11 केलांग में टशी केसंग निर्विरोध चुन लिए गए थे। वार्ड 12 कोलंग से टशी सोनम ने 259 वोट लेकर जीत हासिल की जबकि 436 वोट लेकर छेरिंग दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड 13 कारदंग से नवांग ने 259 वोट लेकर जीत दर्ज की जबकि अशोक को 209 वोट प्राप्त हुए। वार्ड 14 गोंदला से प्रोमिला जीती उन्हें 531 वोट पड़े जबकि छेरिंग डोलमा ने 326 वोट हासिल किए। वार्ड 15 सिस्सु से अंजू जीती। अंजू को 433 व निर्मला ने 351 वोट पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App