Covid-19: 98.18 फीसदी की दर से स्वस्थ हो रहे संक्रमित, अब तक 3.35 करोड़ ने जीती जंग

By: Oct 25th, 2021 12:33 pm

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 12 लाख 30 हजार से अधिक कोविड टीके लगने के साथ ही कुल टीकाकरण 102. 27 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 लाख 30 हजार 720 कोविड टीके दिए गए। इसके साथ ही सोमवार सुबह सात बजे तक कुल टीकाकरण 102 करोड 27 लाख 12 हजार 895 हो गया है।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 18,762 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। देश में अभी तक तीन करोड़ 35 लाख 67 हजार 367 लोग कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.18 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में 14,306 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस समय एक लाख 67 हजार 695 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संख्या 239 दिनों में सबसे कम है। संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल नौ लाख 98 हजार 397 कोविड परीक्षण किए गये हैं। अब तक कुल 60 करोड़ सात लाख 69 हजार 717 कोविड परीक्षण किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App