स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप साइंटिस्ट की लिस्ट में भराड़ी के डा. अनिल शर्मा

By: Oct 28th, 2021 12:03 am

भराड़ी। जिला बिलासपुर उप तहसील भराड़ी के गांव मिहाड़ा बुसाड़ निवासी डा. अनिल शर्मा सुपुत्र ओम प्रकाश शर्मा ने विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में एक बार फिर से अपना नाम दर्ज करवा कर लोहा मनवाया। यह लिस्ट स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्रकाशित की है। डा. अनिल शर्मा के बायो साइंस व कैंसर जीव विज्ञान क्षेत्र में शोध कार्य में 152 प्रकाशन है तथा 4357 इस विषय से संबंधित उद्धरण शामिल है तथा प्रकाशनों का एच इंडेक्स 31 है तथा आई 10 इंडेक्स 60 है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कैलिफोर्निया ने विभिन्न क्षेत्रों में विश्व में सिर्फ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की एक सूची जारी की है।

इस सूची में भारतीय मूल के वैज्ञानिक और हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर उप तहसील भराड़ी गांव बुसाड़ मिहाड़ा के डा. अनिल शर्मा का नाम होना भारत देश के साथ-साथ हिमाचल के लिए गर्व का विषय है। इस सफलता के लिए उनके पैतृक गांव बुसाड़ मरहाना में खुशी का माहौल है। डॉ. अनिल शर्मा इस समय महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना अंबाला में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App