हिंदुओं पर अत्याचार रोके सरकार

By: Oct 22nd, 2021 12:21 am

विश्व हिंदू परिषद ने बिलासपुर में फूंका आतंकवाद का पुतला, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने आवाज बुलंद की है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सरकार उचित कदम उठाए। हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान की जाए, वहीं हिंदु परिवारों को मुआवजा भी दिया जाए। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद ने शहीद स्मारक बिलासपुर में आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं, आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री एवं अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगलादेश में एक सप्ताह से अत्याचार हो रहा है। बांग्लादेश में 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। हिंदुओं के करीब डेढ़ सौ से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल, अपवित्र कर तहस नहस कर दिए गए। लेकिन बंगलादेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान इंद्र पाल डोगरा, बिमला अंगरिस, मंजीत नड्डा, नीरज जयसवाल, विजय पाल, अश्वनी शर्मा, बिहारी लाल, संजीव ढिल्लो, मंगल ठाकुर, हंसराज ठाकुर, नरेंद्र खन्ना, तनुज सोनी, नीतिन सोनी, अमरदेव, पारस राव सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App