शिक्षा विभाग से प्रशिक्षक टीजीटी कला शिक्षक आठ साल से कर रहे रेगुलर होने का इंतजार

By: Oct 3rd, 2021 12:02 am

शिक्षा विभाग से विशेष प्रशिक्षक टीजीटी कला शिक्षकों ने मांगी राहत

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
प्रदेश में कक्षा छठीं से दसवीं के दिव्यांग विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए एसएसए के तहत नियुक्त टीजीटी को शिक्षा विभाग टेकओवर करते हुए नियमित करे। समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2014 में नियुक्त विशेष प्रशिक्षक टीजीटी कला शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन समिति के तहत स्कूलों में भर्ती किया गया जहां अक्षमता से ग्रसित विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए स्पेशल एजुकेटर्स नहीं थे।

इनकी नियुक्ति उस समय टीजीटी कैडर मूल स्केल में 13900 रुपए मासिक मानदेय पर की गई थी मगर आठ साल सेवाकाल के बाद भी ये शिक्षक नियमित नहीं हो सके हैं और न ही इनको कोई इन्क्रीमेंट मिली है। ईपीएफ भी सेवा के पहले पांच साल नहीं काटा गया है और ये शिक्षक इस योजना के तय लाभ से पांच साल वंचित रहे। हीर ने कहा कि इन शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग करने की अपील संघ ने सरकार को भेजी है ताकि इनकी सेवाएं प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन लाई जा सकें ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App