अर्की के विकास में जयराम ठाकुर ने नहीं छोड़ी कसर

By: Oct 27th, 2021 12:20 am

उपचुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल बोले, क्षेत्र में 143 करोड़ के हो चुके हैं उद्घाटन-शिलान्यास

मुकेश कुमार-सोलन
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं अर्की उपचुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल ने अर्की में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अर्की विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कुल 143 करोड़ रुपए से अधिक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जा चुके हैं जिसमें 66.14 करोड़ रुपए के प्राजेक्ट्स के उद्घाटन एवं 77.08 करोड़ रुपए के प्राजेक्ट्स के शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में अर्की में अदभुत विकास हुआ है।

कोविड संकटकाल के समय इस प्रकार के कार्य करना आसान नहीं था पर फिर भी हमारी सरकार ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति धीमी नहीं होने दी। इसके अतिरिक्त अर्की विधानसभा क्षेत्र में अभी तक केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें अभी तक कुल लाभार्थी 157541 लाभ ले रहे हैं, जिसके अंतर्गत कुछ प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों आयुष्मान भारत योजना में 3987, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में 6566, मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना में 49850, वृद्धजन पेंशन योजना में 5115, मुख्यमंत्री रोशनी योजना में 314, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 32, मौसम आधारित फसल बीमा योजना में 8086, मुख्यमंत्री आवास योजना में 90, प्रधानमंत्री ग्राम ग्रामीण आवास योजना में 513, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 73, प्रधानमंत्री आवास योजना में 55, जल जीवन मिशन में 17403 एवं प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में 40069 लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सच में जनकल्याणकारी सरकार है। यह एक बड़ा कारण है कि जनता भाजपा के पक्ष में है उन्होंने देखा कि भाजपा किस प्रकार से धरातल पर काम करती है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य, महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर व अन्य मौजूद रहे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App