जनवरी में पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप, बीड़-बिलिंग में आएंगे देश-विदेश के पायलट

By: Oct 15th, 2021 12:03 am

पर्यटन विभाग ने बनाया मेगा प्लान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला
पैराग्लाइडिंग के पहले विश्व कप की मेजबानी कर चुकी हिमाचल की विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग अब प्री-वल्र्ड कप का आयोजन करेगी। कोरोना कॉल के लंबे अंतराल के बाद अब बीड़-बिलिंग घाटी में प्री-वल्र्ड कप की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विभाग ने इस आयोजन को लेकर बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के साथ एक बैठक भी की है।

अगले साल जनवरी माह में बीड़-बिलिंग में इस आयोजन को लेकर पयर्टन विभाग जल्द ही सरकार को प्रस्ताव भेज रहा है। विभाग का मानना है कि इससे पूर्व वर्ष 2016 में पहले वल्र्ड कप का आयोजन यहां हो चुका है, ऐसे में प्री-वल्र्ड कप करवाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा। बताया जा रहा है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में एक अच्छे वातावरण में यहां प्री-वल्र्ड कप का आयोजन किया जा सकता है। प्री-वल्र्ड कप की प्रारंभिक तैयारियों के बाद विभाग ने बाकायदा इसका एक मेगा प्लान तैयार कर सरकार को भेजने का निर्णय लिया है। उधर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक प्रिथीपाल सिंह ने बताया कि बीड में संबंधित लोगों से बैठक की प्री वल्र्ड कप करवाने का प्लान बनाकर सरकार को भेजेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App