NEET : नीट फेज़ 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन फॉर्म दस अक्तूबर तक में एडिट करें

By: Oct 3rd, 2021 12:07 am

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 फेज 2 रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार चरण 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए एनटीए नीट की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के चरण-1 में बदलाव कर सकते हैं। इस अवधि के दौरान वह लिंग, राष्ट्रीयता, ई-मेल पता, कैटेगरी, सब-कैटेगरी और शैक्षिक विवरण (कक्षा 11वीं-12वीं) को एडिट कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में एडिट करने की आखिरी तारीख दस अक्तूबर, 2021 तक है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार दें कि उन्हें सूचना के दूसरे सेट को भरने के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस देने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा केवल उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पहले ही पंजीकरण कर लिया है और परीक्षा फीस का ऑनलाइन भुगतान कर दिया है। साथ ही दूसरे चरण की जानकारी नहीं भरने पर उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। नीट 2021 चरण-1 परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। उसी की आंसर की जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App