सोशल मीडिया से युवा मतदाता तक पहुंचाएं संदेश

By: Oct 1st, 2021 12:55 am

सिटी रिपोर्टर-शिमला
मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन व अन्य प्रक्रियाओं में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी स्वीप गतिविधियों के संचालन से सहायता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत वोट बनवाने, मताधिकार का प्रयोग करने तथा ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया की समुचित जानकारी मतदाताओं तक पहुंचानी अत्यंत आवश्यक है। चुनावों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा लोकतंत्र की मजबूती व मत प्रतिशता को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। मतदाता केंद्रों तक अधिक से अधिक युवाओं को पहुंचाने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से उन्हें जानकारी व जागरूकता प्रदान करना आवश्यक है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने उपचुनाव के तहत स्वीप गतिविधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किए और उसके अनुरूप तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया कारगर माध्यम है, जिसके द्वारा मतदाताओं के बड़े वर्ग तक संदेश पहुंचाना संभव है। उन्होंने बताया कि उपचुनावों के दौरान क्षेत्र के आधार पर व्यक्ति विशेष को चुनावी दूत नियुक्त कर स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत तथा स्कूलों एवं कालेजों, महिला मंडलों एवं युवक मंडलों की सहभागिता से भी इन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक मतदाताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा युवा मतदाताओं को लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण तथा देश के विकास के लिए मतदान के महत्त्व को समझाने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत कार्य किया जाए। तहसीलदार निर्वाचन वेद शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा विविध गतिविधियों व बिंदुओं पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। बैठक में जिला सूचना अधिकारी (एनआईसी) पंकज गुप्ता, नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा, उच्च शिक्षा विभाग से निरूपमा गुप्ता तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App