चिंतपूर्णी मां के दर अब तक 60 हजार श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

By: Oct 12th, 2021 12:21 am

चिंतपूर्णी। प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में असूज नवरात्र में मां के दरबार में श्रदालुओं का आना लगातार जारी है। मां के भक्तों की आवाजाही से मंदिर क्षेत्र में रौनक लगी हुई है। मां के भक्त दूर दराज राज्यों से माता रानी के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। सोमवार को छठे नवरात्र के दिन भी मां के भक्तों की सुबह से ही मां के दरबार में दर्शनों को कतारें लगी हुई थी। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में ज्यादा यूपी व पंजाब राज्य से है। मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से तीन जगह दर्शन पर्ची की व्यवस्था की हुई है।

असूज नवरात्र में पहले छह नवरात्रों में अभी तक 60 हजार श्रदालु मां के दर हाजिरी लगा चुके हैं। वहीं, नवरात्र के पहले चार दिनों में मंदिर न्यास को प्राप्त नकद चढ़ावा 33 लाख रुपए पहुंच गया है। मंदिर में मां के भक्त दर्शन करके मन्नते भी मांग रहे हैं नवरात्रों में रोजाना मां का दरबार जयकारों से गूंज रहा है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के चलते चलते माता रानी के दर्शन करने को मिल रहे हैं और श्रदालुओं को एक मिनट से भी ज्यादा समय के लिए दर्शनों के लिए खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। वहीं अभी तक नवरात्रों के दौरान मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। उधर मेला अधिकारी एसडीएम अंब मनेश यादव ने बताया कि अभी तक नवरात्र में साठ हजार श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर पहुंच चुके हैं और पहले चार नवरात्र में न्यास को 33 लाख 66 हजार 131 रुपए की नगदी प्राप्त हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App