सुजानपुर बाजार में टेलर की दुकान राख

By: Oct 22nd, 2021 12:22 am

फायर ब्रिगेड ने शांत कीं लपटें; लाखों का नुकसान, कपड़े-लहंगे और मशीनरी सहित काउंटर भी चढ़ा आग की भेंट

स्टाफ रिपोर्टर—सुजानपुर
उपमंडल सुजानपुर के तहत सुजानपुर बाजार में एक टेलर शॉप आग की भेंट चढ़ गई। हादसा बुधवार देर रात को पेश आया है। भीषण अग्निकांड में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करती सब जल चुका था। अग्निकांड में दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। भीषण अग्निकांड में 100 लेडीज सूट, लहंगे, सिलाई की तीन मशीनें, काउंटर, वायरिंग सब कुछ जल गया है। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आगजनी की यह घटना बुधवार रात को सुजानपुर मुख्य बाजार के साथ लगते वार्ड नंबर नौ जैन गली ओल्ड पटियाला बैंक शाखा के पास हुई।

गनीमत रही कि टेलर शॉप के भीतर कोई भी कारीगर नहीं सोया था अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने रात 12 बजे के करीब दुकान के भीतर से धुआं निकलना शुरू हुआ। जब दुकान के पास जाकर देखा तो भीतर से कुछ जलने की बदबू आ रही थी। इस पर लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते दुकान में कार्य करने वाला मास्टर शाहबाज खान और उसके अन्य साथी, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना देकर दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। राहत एवं बचाव कार्य करते हुए दुकान के शटर को हथौड़े की सहायता से तोड़कर खोला गया तथा आग पर काबू पाया गया। बता दें कि टेलर शॉप के साथ एक अन्य दुकान जिसमें आजकल फिटिंग का काम लगा हुआ है उसके कारीगर रात को वहां पर काम कर रहे थे। उन्होंने ही इस घटना को सबसे पहले देखा और लोगों को सूचित किया। अगर यह कारीगर घटना को लेकर शोर नहीं मचाते तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बहरहाल लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर निरीक्षण करवाया जा रहा है। नुकसान संबंधित रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को सौंप दी जाएगी। वहीं इस बारे में फायर केंद्र सुजानपुर के इंचार्ज ललित कुमार का कहना है कि आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की टीम रात को घटनास्थल पर पहुंची थी। दमकल टीम के सदस्यों ने आग पर काबू पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App