क्षय रोग उन्मूलन में लाहुल-स्पीति अव्वल

By: Oct 7th, 2021 12:45 am

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को दी बधाई, केंद्रीय टीम ने किया दो दिन का दौरा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत बेहतरीन प्रदर्शन के चलते लाहुल-स्पीति जिला को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक मिलने की पूरी संभावना बन गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान के तहत जिला में संचालित विभिन्न गतिविधियों के जमीनी आकलन के लिए विशेषतौर पर केंद्र से आई एक टीम ने भी दो दिन का दौरा किया है। उपमहानिदेशक डा. सुदर्शन मंडल की अगवाई वाली इस दस सदस्यीय टीम ने न केवल विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया, बल्कि क्षय रोग का इलाज करवा रहे रोगियों के अलावा आशा वर्कर से भी फीडबैक हासिल किया। उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग उन्मूलन अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर खुशी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मदन बंधु, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जगदीश और जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. रंजीत वैद्य के अलावा स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मदन बंधु ने बताया कि केंद्र से आई टीम के समक्ष विभाग द्वारा एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई। टीम ने बाकायदा लेबोरेट्री का निरीक्षण किया और रिकार्ड भी जांचा। टीम ने इसके अलावा लाभार्थियों से भेंट की और अभियान के बारे में उनके अनुभवों को जाना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि केंद्र की टीम अभियान के कार्यान्वयन के हर पहलू को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के बेसलाइन सर्वे के मुताबिक प्रति एक लाख की आबादी पर क्षय रोगियों की संख्या को 80 फीसदी तक नीचे लाने पर केंद्र द्वारा स्वर्ण पदक दिया जाता है। इस लक्ष्य को जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2021 को क्षय रोगियों की संख्या को 60 फीसदी तक नीचे लाने का लक्ष्य हासिल करने पर लाहुल-स्पीति जिला को रजत पदक भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App