वाल्मीकि जयंती…खूब गूंजे जयकारे

By: Oct 21st, 2021 12:55 am

शिमला-सोलन-सिरमौर में धूमधाम से मनाई जयंती, कोविड एसओपी के तहत हुए कार्यक्रम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर में बुधवार को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। भले ही इस दौरान प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा तय की गई कोरोना एसओपी के चलते कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया, परंतु नाहन, पांवटा साहिब में इस दौरान वाल्मीकि व रविदास समाज के लोगों ने सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किए। नाहन शहर के वाल्मीकि नगर में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। वाल्मीकि सभा नाहन के प्रधान विजय चौरिया, रविदास सभा के प्रधान अमर सिंह, वाल्मीकि सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी यशपाल नारनोल के अलावा वाल्मीकि महिला मंडल की प्रधान इशो रानी, मान्या वाल्मीकि महिला मंडल की प्रधान सरोज भारती आदि समेत वाल्मीकि समाज व रविदास समाज के लोगों ने महर्षि श्री वाल्मीकि जी की जयंती पर आयोजित हवन व पूजा अर्चना में भाग लिया।

वाल्मीकि सभा के प्रधान विजय चौरिया ने बताया कि कोरोना एसओपी के चलते इस बार वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बड़ा आयोजन नहीं किया गया न ही शहर में शोभा यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन सतसंग व कीर्तन का आयोजन किया गया, जबकि बुधवार को वाल्मीकि मंदिर वाल्मीकि नगर नाहन में दो स्थानों पर पूजा अर्चना, हवन की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान लोगों में प्रसाद वितरण किया गया तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिला के अन्य हिस्सों में भी महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाल्मीकि सभा नाहन के प्रधान विजय चौरिया ने बताया कि कोरोना के चलते तमाम सावधानियां बरती गई तथा जो बड़े आयोजन वाल्मीकि जयंती पर किए जाते थे वह इस वर्ष सूक्ष्म कार्यक्रम में तबदील किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App