रोहड़ू में स्वयंसेवियों ने जुटाया 1300 किलोग्राम प्लास्टिक

By: Oct 18th, 2021 12:57 am

सीमा कालेज के छात्रों ने समाला शिकड़ी नदी किनारे छेड़ा स्वच्छता अभियान

स्टाफ रिपोर्टर-रोहड़ू
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा के स्वयंसेवियों की ओर से एक से 31 अक्तूबर तक चल रहे क्लीन इंडिया अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत एकदिवसीय शिविर आयोजित कर रोहड़ू के समाला वार्ड से लगती शिकड़ी नदी के तटो को साफ किया गया। इस अभियान के माध्यम से शिकड़ी तट पर रह रहे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एनएसएस इकाई अध्यक्ष अश्वनी और अभिषेक ने बताया कि इन तटो को स्वयंसेवियों द्वारा पिछले कई सप्ताह से हर रविवार को साफ किया जा रहा है। इस दौरान 1300 किलो प्लास्टिक इक_ा किया गया। इस शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश क्लीन इंडिया अभियान को जन जन तक पहुंचना है और वहां पर रह रही जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का बोध करवाना है।

इसी के तहत स्वयंसेवको द्वारा नुक्कड़ नाटक और रैलियों द्वारा आम जनता को पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर के दौरान लगभग 60 से अधिक स्वयंसेवियों द्वारा भाग लिया, जिसमें 500 किलो से अधिक वेस्ट प्लास्टिक नदी के किनारो से एकत्रित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश नारटा और प्रो. सुनील नेगी ने बताया कि वे युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा संचालित क्लीन इंडिया अभियान के अंतर्गत पूरे माह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्लीन इंडिया अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियो से लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक कर रहे है। इस उपलक्ष्य पर सीमा कालेज में पूर्व एनएसएस अधिकारी एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डा. गोपाल दत्त शर्मा, प्रो. बीएस पीरटा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित नीरज शर्मा भी उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ लोगों नें स्वयंसेवियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वयंसेवियो को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App