आयुर्वेदिक अस्पताल में बढ़ेगी सुविधाएं

By: Nov 10th, 2021 12:12 am

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया फैसला; 20 लाख रुपए होंगे खर्च, डीसी ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
जिला आयुर्वेदिक अस्पताल की सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इस वित्त वर्ष की समाप्ति तक अस्पतल में विभिन्न प्रबंधों पर लगभग 20 लाख रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक मंगलवार को उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अस्पताल से संबंधित विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान संभावित आय और व्यय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में पंचकर्मा, लैब टेस्ट, मेडिकल एवं फिटनेस प्रमाण पत्र, स्पेशल वार्ड, पार्किंग, मेडिकल शॉप और कुछ अन्य साधनों से प्राप्त होने वाली धनराशि को इस वर्ष भी रोगी कल्याण समिति के माध्यम से खर्च किया जाएगा तथा अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एक अप्रैल 2021 को समिति के पास कुल जमा राशि 46,65,594 रुपए थी, जबकि इस वित्त वर्ष के दौरान समिति को विभिन्न माध्यमों से लगभग 12 लाख रुपए की आय का अनुमान है। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, पंचकर्मा विधि और लैब इत्यादि से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों तथा स्वास्थ्य जांच शिविरों के लिए धनराशि आबंटित करने की मंजूरी प्रदान की।इसके अलावा अन्य आवश्यक खर्चों के लिए भी धनराशि का प्रावधान करने का निर्णय लिया। उपायुक्त ने आयुर्वेदिक अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल भवन में सेनिटेशन व्यवस्था से संबंधित समस्या के स्थायी समाधान और अन्य आवश्यक मरम्मत के लिए एक विस्तृत प्राक्कलन तैयार करवाकर विभाग के निदेशालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस चार मंजिला भवन में मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट का प्रस्ताव भी तैयार किया जाना चाहिए। इस अवसर पर अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. पूनम शर्मा ने गत वित्त वर्ष के आय-व्यय और इस वित्त वर्ष की संभावित आय तथा खर्चों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. अशोक कुमार, वरिष्ठ आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मधु बाला गौतम, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी तथा समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों ने भी महत्त्वपूर्ण
सुझाव रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App