जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साढ़े 37 हजार नए मामले मंजूर

By: Nov 10th, 2021 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी
हिमाचल सरकार ने बीते साढ़े 3 साल में मंडी जिला के सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े साढ़े 37 हजार से अधिक नए मामलों को स्वीकृति दी है। जिला में वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में कुल 1 लाख 9 हजार 877 लोग हैं। इसके लिए 164 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। सरकार ने बिना किसी आय सीमा के पेंशन की आयु को 80 से घटा कर 70 वर्ष करने के अलावा महिलाओं के लिए 65 से 70 वर्ष के आयुवर्ग में भी पेंशन का प्रावधान किया है। यह जानकारी मंडी जिला में लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए चार दिवसीय विशेष प्रचार अभियान के पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों में दी गई। मंडी जिला में विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जन संपर्क विभाग से संबद्ध नाट्य दलों ने गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि मंडी जिला में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम में चालू वित्त वर्ष में 157 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। कलाकरों ने लोगों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, सहारा और हिमकेयर योजनाओं सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को संवाद युवा मंडल मंडी द्वारा सांई तथा कनैड, जालपा कला मंच द्वारा धन्यारी व बीड़, शांगल यूजिकल ग्रुप गुलाड़ द्वारा खारसी व दाड़ी, सरस्वति म्यूजिकल ग्रुप धर्मपुर द्वारा दतवाड़ व फकडोहल तथा सांस्कृतिक लोकमंच करसोग द्वारा कोट व भनेरा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App