मंडी के 3205 नन्हें वैज्ञानिक दिखाएंगे हुनर

By: Nov 10th, 2021 12:12 am

जिला में उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आज से होगा आगाज, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा करेंगे शुभारंभ

अजय रांगड़ा-मंडी
मंडी जिला में चार दिवसीय उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन 10 नंवबर से शुरू हो रहा है। इस सम्मेलन में मंडी जिला के 3205 नन्हें वैज्ञानिक अपने हुनर को दिखाएंगे। सम्मेलन में छठी से जमा दो कक्षा के विद्यार्थी विज्ञान की दुनिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे। प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। चार दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा करेंगे। जिला के प्रत्येक उपमंडल स्तरीय सम्मेलन के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

कंट्रोल रूम से उपमंडल स्तर पर होने वाले बाल सम्मेलन पर पूरी नजर रखी जाएगी। बाल विज्ञान सम्मेलन में पांच स्तर की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें मैथ्स ओलंपियाड, प्रश्रोतरी प्रतियोगिता, विज्ञान गतिविधियां, वैज्ञानिक सर्वे रिपोर्ट और नवाचार मॉडल शामिल है। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग होगी। उसके उपरांत प्रतिभागी उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेंगे। विभिन्न गतिविधियों में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो कि जल्द ही आयोजित की जाएगी। इस बारे में विज्ञान पर्यवेक्षक मंडी अशोक वालिया ने बताया कि उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आयोजन 10 से 14 नवंबर तक किया जाएगा। विभाग ने सम्मेलन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मंडी जिला में 10 उपमंडलों में बाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मंडी जिला के 3205 नन्हें वैज्ञानिक भाग लेंगे
अमरनाथ राणा उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी

जिला से पांच नन्हे वैज्ञानिक राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता को सिलेक्ट मंडी जिला से पांच नन्हे वैज्ञानिक राज्य स्तरीय इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हंै। जिलाभर से ऑनलाइन मॉडल प्रतियोगिता में 50 मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसमें में से पांच का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इनमें प्रीतिका कुमारी राजकीय मिडल स्कूल घट्टा, विवेक कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुनाची, आरएन जसवाल महावीर पब्लिक स्कूल सुंदरनगर, मधु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट तुंगल तथा ऋषि पराशर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट शामिल हैं। उक्त मेधावी विद्यार्थी राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जैसे ही एनआईएफ (नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन) द्वारा शेड्यूल जारी होगा। उक्त विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App