34 वनरक्षकों को दिया सम्मान

By: Nov 10th, 2021 12:20 am

वन विभाग में 14 साल का कार्यकाल पूरा करने पर एक स्टार लगाकर किया सम्मानित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
वन विभाग की ओर से 14 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले 34 वनरक्षकों को एक स्टार लगाकर वरिष्ठ वन रक्षक के पद से विभूषित किया गया है। इसके अलावा पांच ड्यूटी रेंजर को रेंज फोरेस्ट आफिसर व पांच सीनियर वन रक्षकों को ड्यूटी रेंजर की रैंक से नवाजा गया है। वन वृत्त चंबा में आयोजित की गई सर्किल स्तरीय पाइपिंग सेरेमनी के दौरान वन रक्षकों को एक-एक स्टार लगा कर विभूषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी मुख्य अरण्यपाल चंबा उपासना पटियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सभी वन रक्षकों को वरिष्ठ वन रक्षक बनने को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि वन रक्षक फील्ड में वनों के संरक्षण व संवर्धन में अहम भूमिका निभाते हैं।

वनरक्षकों की इसी कार्यकुशलता को देखते हुए पदोन्नति से नवाजा गया है। सर्किल स्तरीय पाइपिंग सेरेमनी के दौरान एक स्टार पाने वाले वनरक्षकों में काजल ठाकुर, किशन चंद, प्रवीण कुमार, मीना कुमारी, सुधीर कुमार, कैलाश चंद, नीना देवी, टेकचंद, गौरव कुमार, संजीव कुमार, बबलू कुमार, वीरेंद्र, नरेंद्र, सतीश, शैलेष, लेखराज, कमला कुमारी, राजीव, किशोरी लाल, संजीव सिंह, चमन लाल, वंदना कुमारी, हितेश्वर सिंह, राजेश कुमार, सुरेश, जयमाला, तबसुम मिर्जा, राजीव कुमार, इंदू, सुरेंद्र, कुलदीप, राजेश, प्रदीप, योगेश व हारून राशिद शामिल रहे। सेेरेमनी के दौरान ड्यूटी रेंजर का पद पाने वालों में चंद बाहन, केवल सिंह, सुनील कुमार, नेक राज व अजय कुमार और रेंज फोरेस्ट आफिसर के पद से अजय कुमार, योगिंद्र, संदीप कुमार, राकेश कुमार व भीम राज को नवाजा गया। इस मौके पर वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा, वन मंडलाधिकारी डलहौजी कमल भारती व वन मंडलाधिकारी भरमौर राजीव कुमार के अलावा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App