826 प्राकृतिक जल स्रोतों का होगा नवीनीकरण

By: Nov 10th, 2021 12:21 am

कैच द रेन अभियान के तहत समीक्षा बैठक में उपायुक्त पंकज राय ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
जल संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जल शक्ति तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कैच द रेन अभियान के तहत उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि कैच द रेन अभियान के तहत 826 प्राकृतिक जल स्रोतों का आवश्यकता अनुसार नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 32 पारंपरिक बावडिय़ों का नवीनीकरण किया गया है, जिसमें से स्वारघाट खंड में 22 तथा घुमारवीं खंड में 10 सोतों पर 25.50 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि चिन्हित 53 बोरवेल को रिचार्ज करने के लिए 26.50 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर विशेष बल दें।

उन्होंने बताया कि कैच द रेन अभियान के तहत जिला में जल शक्ति केंद्र बनाया गया है, जो कि जल संरक्षण व निर्माण तकनीक आदि मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने जल शक्ति विभाग तथा खंड विकास अधिकारियों को इस अभियान को गति देने तथा लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। अभियान के तहत चैक डैम, वाटर हार्वेस्टिंग, हार्वेस्टिंग पिट इत्यादि बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जल शक्ति तथा पंचायती राज विभाग से कहा कि वे जिला के पारंपरिक जल स्रोतों, बावडिय़ों, बोर-कुओं इत्यादि की सूची एकत्रित कर शीघ्र ही डाटा तैयार करें, ताकि इन्हें मिशन मोड में ठीक करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि वाटर शेड के 27 कार्य प्रगति पर है, जिनमें से आठ कार्य पूर्ण कर दिए गए है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विजय कुमार, सदस्य सचिव एवं अधीशाषी अभियंता डिजाईन विवेक कटोच, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण राजेंद्र सिंह, पीओ डीआरडीए राजेंद्र गौतम, जिला राजस्व अधिकारी देवी राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App