10 लाख में हुआ था 9 किलो चरस का सौदा

By: Nov 10th, 2021 12:12 am

कोर्ट ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
सोमवार शाम को मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने चरस की बड़ी खेप 9 किलो 448 ग्राम के साथ जिस आरोपी को पकड़ा था, उसके काले कारोबार के संबंध पंजाब सहित अन्य राज्यों के तस्करों के साथ भी जुड़े हुए बताया जा रहा है। आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप को पंजाब से आ रहे तस्करों को सौंपने जा रहा था। जिसका सौदा तस्करों ने 10 लाख रुपए में किया था। लेकिन मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने इन तस्करों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। वहीं, मंगलवार को पकड़े गए चरस के आरोपी को कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है। जिसके बाद पुलिस आरोपी से नशे के कारोबार के संबंध में अन्य कई खुलासे करवा सकती है। जिससे नशे के कारोबारियों पर नकेस कसी जा सकती है। जानकारी के अनुसार चरस के आरोपी की पहचान 38 वर्षीय पवन कुमार पुत्र चेत्रु राम, गांव झूकन, डाकघर थलटूखोड़, तहसील पद्धर जिला मंडी के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार आरोपी काफी समय से काले कारोबार व नशे के तस्करों के साथ कार्य कर रहा था, जिससे इसके संबंध काफी बड़े नशे कारोबारियों के साथ बने हुए हैं। जिसके चलते यह स्थानीय छोटे-मोटे नशे कारोबारियों से चरस खरीदकर उसे बड़े स्तर पर एकत्रित कर पंजाब सहित अन्य समीपवर्ती व दूर स्थापित राज्यों गोवा व अन्य स्थानों में नशे की खेप भेजता रहा है।

बता दें कि पद्धर उपमंडल के चौहार घाटी के टिक्कन में स्पेशल पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता प्राप्त की थी। पुलिस ने आरोपी से 9 किलो 448 ग्राम चरस बरामद की थी। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा एनडीपीएस की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है। बता दें कि पुलिस को चरस के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एएसपी मंडी विवेक चहल के नेतृत्व में एसआईयू की टीम का गठन किया। जिसके बाद पद्धर के चौहार के टिक्कन के समीप राहगीर आरोपी की तलाशी लेने पर चरस बरामद की। वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी को पुलिस ने जोगिंद्रनगर कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में अन्य कई स्थानीय व बाहरी नशे कारोबारियों का पर्दाफाश कर सकता है। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू पर सख्ती से जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App